अजय शास्त्री / बीसीआर न्यूज़
बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: Winter Vacation in Delhi: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में विंटर ब्रेक की घोषणा कर दी है. क्योंकि दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. घने कोहरे की चादर के साथ सुबह का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने लगा है. दिल्ली सरकार हर साल स्कूलों बच्चों को कड़ी सर्दी से बचाने के लिए दिल्ली शीतकालीन अवकाश (Delhi winter break) की घोषणा करती है. इस साल भी शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के स्कूलों में विंटर ब्रेक की अनाउंसमेंट की है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 1 से 6 जनवरी, 2024 तक दिल्ली शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की है. स्टूडेंट को सोमवार, 8 जनवरी 2024 से अपने-अपने स्कूलों में लौटना होगा. सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे.
ठंड ही नहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी लगातर बढ़ रहा है, ऐसे में राज्य सरकार एक बार फिर दिल्ली शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने पर विचार कर सकती है. हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ऑनलाइन क्लास
दिल्ली स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों के दौरान किसी भी कक्षा की फिजिकल क्लासेस नहीं होंगी. हालांकि स्कूल चाहें तो कुछ कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस ले सकती है.