"बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के संपादक अजय शास्त्री से कविता पोडवाल की एक मुलाकात
-----------------------------------------------------------------------------------------
मशहूर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पोडवाल की सुपुत्री प्लेबैक सिंगर कविता पोडवाल से बातचीत करने का मौका मिला। कविता पोडवाल दोबारा से अपनी म्यूजिक एलबम के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" के संपादक अजय शास्त्री से हुयी एक मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि श्रोताओं को दोबारा से उनकी आवाज फिल्मों में सुनने को मिलेगी। कविता पोडवाल फिल्मों में काजोल, ऐश्वर्या राय व सोनाली बेंद्रे जैसी अभिनेत्रियों को अपनी आवाज दे चुकी हैं। जब मैंने उनसे पूछा कि आज के समय में आप किस अभिनेत्री को अपनी आवाज देना चाहेंगी। तो कविता का कहना था अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को क्योंकि दीपिका आज भी जमीन से जुड़ी हुई कलाकार हैं.
No comments:
Post a Comment