Friday, 25 July 2014

'हेट स्टोरी -2' पर विधानसभा ने लगाई बैन की मांग

'हेट स्टोरी -2' पर विधानसभा ने लगाई बैन की मांग
==================================
-अजय शास्त्री- (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर
Email: editorbcr@gmail.com
==================================
बीसीआर (नई दिल्ली) हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई बोल्ड सींस वाली फिल्म 'हेट स्टोरी 2 'जहां  दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं वहीं कर्नाटक विधानसभा में इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग हुई है। इस फिल्म में जय भानुशाली और सुवरीन चावला मुख्य भूमिका में हैं।
दरअसल कर्नाटक विधानसभा में सोमवार को जनता दल सेक्युलर के विधायक वाईएसवी दत्ता ने कहा, 'हेट स्टोरी' का प्रदर्शन रुकना चाहिए क्योंकि फिल्म के उत्तेजक दृश्य महिलाओं के खिलाफ अपराध को भड़काने वाले हैं। इससे बलात्कार जैसी वारदातों को बढ़ावा मिलता है।


इस पर जवाब देते हुए गृहमंत्री राज्यमंत्री केजे जॉर्ज का कहना है कि वे पुलिस कमिश्नर को फिल्म के बोल्ड सीन्स की जांच करके रिपोर्ट दाखिल करने की निर्देश दे चुके हैं। बतौर दत्ता इस रिपोर्ट के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment