Friday, 4 July 2014

तब्बू बानी गायिका

तब्बू बनी गायिका
============
-अजय शास्त्री-
(संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र व वेब न्यूज़ चैनल)
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (मुंबई) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘हैदर’ को फाइनल टच देने में लगे निर्माता निर्देशक तथा संगीतकार विशाल भरद्वाज ने आखिरकार मशहूर एक्ट्रेस तब्बू को अपनी इस फिल्म में गाने के लिए मना ही लिया. अंग्रेज़ी साहित्यकार शेक्सपियर के प्रसिद्ध उपन्यास ‘हैमलेट’ को ‘हैदर’ के ज़रिये भारतीय स्वरूप में पेश करने जा रहे विशाल भरद्वाज के कारण ही तब्बू ने बतौर गायिका गायकी की शुरूआत की है जिससे खुद तब्बू भी खासी उत्साहित हैं. तब्बू के ज़ुबां से थिरकते गीत के बोल हैं ‘रोशे वाले’, जिसकी धुन तैयार की है खुद विशाल भरद्वाज ने. साल की शुरूआत में फिल्म की शूटिंग के दौरान तब्बू ने इस गीत को अपनी एक्टिंग का एक अंग मानते हुए गुनगुनाया था जिसे अब विशाल फिल्म में खास स्थान देने का मन बना चुके हैं. खबर है कि तब्बू की गायकी से विशाल इस कदर प्रभावित हैं कि उन्होंने तब्बू के गीत को महज़ फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा बनाने की बजाय उसे खास बना दिया है. सिर्फ यही नहीं फिल्म के साथ साथ तब्बू का गाया यह गीत फिल्म के एल्बम में भी होगा. 
सूत्रों की मानें तो फिल्म में प्रयोग किये गये तब्बू की गुनगुनाहट को विशाल एक नये सिरे से रिकॉर्ड करनेवाले हैं. यह कब होगा इसका फैसला जल्द ही तब्बू और विशाल मिलकर करने वाले हैं. तब्बू की बेमिसाल अदाकारी के साथ साथ उनकी मदभरी आवाज़ को पहचानने में विशाल ने जो फुर्ती दिखाई है उसे देखते हुए यह कहें तो कतई गलत नहीं होगा कि हीरे की असली पहचान सिर्फ जौहरी ही करता है और विशाल की इस काबिलियत पर पूरे बॉलीवुड को ही नहीं देश विदेश में बसे उनके सभी दर्शकों को यक़ीन है. 

No comments:

Post a Comment