BCR NEWS | BOLLYWOOD CINE REPORTER | a Complete Entertainment News Channel and a Complete Film Trade National Hindi News Paper,
Editor / Publisher / Director : Ajay Shastri,
Our Contact:
Mob. 09350859564
WhatsApp: 09310252692
Email- editorbcr@gmail.com
Website: www.bcrnews.co.in
Tuesday, 26 August 2014
तीन दिवसीय संत समागम में उस्ताद शमशेर सिंह ने संगत को निहाल किया
तीन दिवसीय संत समागम में उस्ताद शमशेर सिंह ने संगत को निहाल किया ================================================ अजय शास्त्री (संपादक) बॉलीवुड सिने रिपोर्टर Email: editorbcr@gmail.com ======================
बीसीआर (यमुनानगर) यहां तीन दिवसीय संत समागम का सफल आयोजन किया गया जिसमे इंग्लैण्ड, अमेरिका से भी लोग पहुंचे थे। देशभर के विभिन्न इलाकों से आये जत्थों ने अपने शबदों और कीर्तन से सभी को निहाल किया। बाबा जगमोहन सिंह, त्रिलोचन सिंह गद्दी के नशीन संत निश्छल सिंह, सेवक राजा सर्वजीत सिंह के सानिध्य में गुरु की चर्चा हुई, उनकी कथा सुनायी गयी और भक्ति भावपूर्ण माहौल में सभी साथ संगत ने भरपूर आनंद उठाया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से दिल्ली से पधारे उस्ताद शमशेर सिंह ने बहुत ही पुराने शबदों की प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया। उनके सुरों की साधना इतनी सुमधुर और पवित्र थी की एक लम्बे समय तक लोगों ने उन्हें पूरी श्रद्धा के साथ सूना। पटना साहिब की साध संगत, बबलू, पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए अटूट लंगर वरताया गया। बॉलीवुड सिने रिपोर्टर के संपादक अजय शास्त्री और यूवीए फिल्म्स के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर वीके शर्मा भी इस समागम में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment