Saturday, 20 December 2014

मिस्टर एंड मिस दिल्ली एन सी आर २०१५ के सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न

मिस्टर एंड मिस दिल्ली एन सी आर २०१५ के सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न
==================================================
अजय शास्त्री (संपादक)
Varun Jhamb & Jagnur Aneja
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर 
Email: edityorbcr@gmail.com
=====================
बीसीआर (रचना शर्मा/नई दिल्ली) दिल्ली के सम्राट होटल में ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले सेकंड राउंड के ऑडिशन संपन्न हुए। 
ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट कंपनी हर साल  को कराती है। ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट कंपनी ने  बॉलीवुड को कई चेहरे दिए है। ग्लैमबर्ड्स एंटरटेनमेंट इस बार भी बॉलीवुड को चेहरा देने के लिए तैयारी कर है। सम्राट होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में जज की  भूमिका अदा की है शिल्वी, अमित तलवार, रुचिका, मिस ट्विंकल, स्नेहा भाटिया। इस कार्यक्रम के निर्माता है जगनूर अनेजा व वरुण झाम्ब. इस कार्यक्रम के पीआरओ थे अजय शास्त्री। 
  

No comments:

Post a Comment