Tuesday, 24 June 2014

"मॉडल नाईट" पार्टी ने युवाओं के दिलों में घर बनाया


बीसीआर (नई दिल्ली) नई दिल्ली के सलूटो बार में प्रत्येक शनिवार को सुल्तान मालिक द्वारा आयोजित "मॉडल्स नाइट" दिल्ली की न. वन पर दस्तक दे रही है, क्योंकि इस पार्टी में हर बार कोई न कोई नया चेहरा नजर आता है, इस "मॉडल नाईट" पार्टी ने युवाओं के दिलों में घर बना लिया है , युवा युवक युवतियां जम कर इस "मॉडल नाईट" पार्टी का मजा लेते है. इस अवसर पर इशिका तनेजा (इंटरनेशनल मेकअप एक्सपर्ट) मुनीश कपूर, स्वेता कपूर, संजना मेहरा, हिना गेरा, साहिल कपूर, प्रियंका, डी जे साहिल व फोटोग्राफर आरुष पंडित भी उपस्थित थे। इस पार्टी में 'बॉलीवुड सिने रिपोर्टर' (फिल्म ट्रेड हिंदी राष्ट्रीय समाचार पत्र) व 'सिनेमिर्ची मीडिया ग्रुप (बॉलीवुड न्यूज एण्ड फीचर एजेंसी)' ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई।


इस अवसर पर सुल्तान मलिक ने बताया कि अगले शनिवार 28 जून को भी सलूटो बार में ही "मॉडल्स नाइट" का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मॉडल्स नाइट में प्लेबैक सिंगर "महक मल्होत्रा" (सांग्स - शिट अबाउट लव एंड बटरफ्लाई) परफार्मिंग करके आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 
पिछली बार की तरह इस बार की पार्टी में भी बॉलीवुड सेलिब्रटी की सरप्राइज विजिट रखी गई है।


1 comment:

  1. Good Going Sultan Malik Bro...and Zabardast coverage by Ajay Shastri Ji...Keep it up both...

    ReplyDelete