Thursday, 26 June 2014

मर्दानीः एक्‍शन हीरो जैसी दिखी हैं रानी मुखर्जी

-अजय शास्त्री-
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (मुंबई) रानी मुखर्जी की चर्चित फिल्म मर्दानी का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में वह किसी एक्‍शन हीरो जैसी दिख रहीं हैं।
रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी' में बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वह अपने कैरियर में पहली बार एक्‍शन करती हुई नजर आएंगी।
शादी के बाद यह रानी की पहली फिल्म है। खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्माता उनके पति आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म का निर्देशक प्रदीप सरकार ने किया है।



यह फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने वैसे ही एक्‍शन किए हैं ‌जैसे हाल ही फिल्मों में अक्षय कुमार और सलमान खान करते नजर आए हैं।

No comments:

Post a Comment