राखी सांवत का एक और नया ड्रामा
=======================
-अजय शास्त्री-
Email: editorbcr@gmail.com
==================
बीसीआर (मुंबई) राजनीति का रंग ऐसा है कि जैसे ही उसका नाम ऊपर आता है, मनुष्य का रंग ही बदल जाता है। आप नेताओं को तो रंग बदलते देखा होगा लेकिन क्या किसी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रैस को भी इसके लपेट में आते देखा है, नहीं तो देखिए इसका ताजा उदाहरण है राखी सावंत। राखी की इमेज एक आइटम गर्ल की है और हर कोई उससे हॉट और सैक्सी आदाओं की उम्मीद रखता है लेकिन राखी के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है कि राखी ने खुद को बदलने का फैसला कर लिया है।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राखी सांवत ने अपनी अलग पार्टी बनाई थी और चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें बुरी तरह से शिखस्त खानी पड़ी लेकिन हार के बाद भी राखी ने मैदान नहीं छोड़ा है। राखी ने फैसला किया है कि वो राजनीति नहीं छोड़ेगी लेकिन पेट भरने के लिए वो फिल्मों और सीरियल आदि में भी काम करती रहेंगी। राखी ऐसा अपनी इमेज को मेकओवर करने के लिए कर रही है। राखी के करीबी सूत्रों के अनुसार राखी ने अपने सारे कपड़े पैक कर लिए है जो उसकी इमेज को सैक्सी बनाते हैं।
यहीं नहीं अब भविष्य में दर्शक राखी के सैक्सी अवतार को नहीं देख पाएंगे और न ही खलनायक की छवि देख पाएंगे। राखी ने फैसला किया है कि वो सामाजिक स्थानों पर भी साड़ी डाल कर नहीं जाएगी। माना जा रहा कि साड़ी में हॉट दिखने वाली विद्या बालन और टी.वी कलाकार से केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी राखी की प्रेरणा स्त्रोत हैं।
=======================
-अजय शास्त्री-
Email: editorbcr@gmail.com
==================
बीसीआर (मुंबई) राजनीति का रंग ऐसा है कि जैसे ही उसका नाम ऊपर आता है, मनुष्य का रंग ही बदल जाता है। आप नेताओं को तो रंग बदलते देखा होगा लेकिन क्या किसी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रैस को भी इसके लपेट में आते देखा है, नहीं तो देखिए इसका ताजा उदाहरण है राखी सावंत। राखी की इमेज एक आइटम गर्ल की है और हर कोई उससे हॉट और सैक्सी आदाओं की उम्मीद रखता है लेकिन राखी के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है कि राखी ने खुद को बदलने का फैसला कर लिया है।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राखी सांवत ने अपनी अलग पार्टी बनाई थी और चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें बुरी तरह से शिखस्त खानी पड़ी लेकिन हार के बाद भी राखी ने मैदान नहीं छोड़ा है। राखी ने फैसला किया है कि वो राजनीति नहीं छोड़ेगी लेकिन पेट भरने के लिए वो फिल्मों और सीरियल आदि में भी काम करती रहेंगी। राखी ऐसा अपनी इमेज को मेकओवर करने के लिए कर रही है। राखी के करीबी सूत्रों के अनुसार राखी ने अपने सारे कपड़े पैक कर लिए है जो उसकी इमेज को सैक्सी बनाते हैं।
यहीं नहीं अब भविष्य में दर्शक राखी के सैक्सी अवतार को नहीं देख पाएंगे और न ही खलनायक की छवि देख पाएंगे। राखी ने फैसला किया है कि वो सामाजिक स्थानों पर भी साड़ी डाल कर नहीं जाएगी। माना जा रहा कि साड़ी में हॉट दिखने वाली विद्या बालन और टी.वी कलाकार से केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी राखी की प्रेरणा स्त्रोत हैं।
No comments:
Post a Comment