Wednesday, 9 July 2014

संघ की पसंद अमित शाह बने बीजेपी के शहंशाह

संघ की पसंद अमित शाह बने बीजेपी के शहंशाह
===============================
-अजय शास्त्री-
संपादक- "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (नई दिल्ली) लंबे कयासों और चर्चाओं के बाद भाजपा को आज अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। संघ और पार्टी की सहमत‌ि के बाद अम‌‌ित शाह को पार्टी का नया अध्यक्ष घोष‌ित कर द‌िया गया।
गृहमंत्री राजनाथ स‌िंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर इस बात की घोषणा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की दौड़ में अमित शाह के अलावा कई और नाम भी थे। शाह के अलावा ह‌िमाचल से राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा का नाम भी चर्चा में था।


भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में शाह के नाम पर मुहर लगी। राजनाथ ने शाह के नाम की घोषणा करने से पहले जमकर तारीफ की।

No comments:

Post a Comment