7वां ग्लोबल फिल्म समारोह शोमैन राजकपूर को समर्पित
=====================================
Ajay Shastri (Editor)
BOLLYWOOD CINE REPORTER
(BCR NEWS)
Email: editorbcr@gmail.com
====================
=====================================
Ajay Shastri (Editor)
BOLLYWOOD CINE REPORTER
(BCR NEWS)
Email: editorbcr@gmail.com
====================
बीसीआर (दिल्ली/एनसीआर) दिल्ली/एनसीआर को अंतराष्ट्रीय सिनेमा के मानचित्र पर बढ़ावा देने के लिए संदीप मारवाह ने एषियन सोसायटी आॅफ फिल्म एंड टेलीविजन की स्थापना की और पिछले 6 वर्षों से ग्लोबल फिल्म समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं। इस वर्ष 7वें ग्लोबल समारोह का आयोजन मारवाह स्टूडियो में 11 से 13 नवम्बर को किया जा रहा है। इस वर्ष समारोह में दिखाई जाने वाली फिल्मों द्वारा हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन राजकपूर को श्रंद्धाजंली दी जाएगी जिसका शुभांरभ बाॅलीवुड कलाकार रणधीर कपूर करेगें। समारोह में कई फिल्म हस्तियां षिरकत करेंगी जैसे प्रेम चोपड़ा, पल्लवी जोशी, विवेक अग्निहोत्री, तिग्मांशु धूलिया, राहुल मित्रा, जतिन ललित, सुरेश वाडकर आदि साथ ही फिल्मों से जुड़े लोगों को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा तथा कई फिल्म निर्माता व निर्देशकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
एशियन एकेडमी आॅफ फिल्म एंड टेलीविजन व एशियन स्कूल आॅफ मीडिया स्टडीज के छात्रों के लिए फिल्मों से जुड़े लोगों द्धारा सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा ताकि छात्र फिल्मों से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं के बारे में जान सकें। समारोह में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जैसे नुक्कड़ नाटक, फैशन शो, गीत संगीत व नृत्य आदि। समारोह में स्कूली छात्रों के लिए भी छोटी छोटी फिल्मों का आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें एक अच्छा सन्देश मिल सके।
No comments:
Post a Comment