Monday, 15 May 2023

इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह व एएसआई इंद्रमोहन ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। BCR NEWS

इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह व एएसआई इंद्रमोहन ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। BCR NEWS 

मंजीत सिंह


बीसीआर न्यूज़/अमृतसर, पंजाब: जिला यातायात शिक्षा , माननीय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात और महानिदेशक लीड सड़क सुरक्षा पंजाब द्वारा मनाया जा रहा 7वां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह आज 15 मई से 21 मई तक राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा जीटी रोड मननवाला से शुरू हुआ।  जिसमें यातायात शिक्षा प्रकोष्ठ अमृतसर (ग्रामीण) के जिला ट्रैफिक प्रभारी चरनजीत सिंह व एएसआई इंदर मोहन सिंह ने आम जनता, टैक्सी चालकों व तिपहिया चालकों को शामिल कर यातायात संबंधी विज्ञापन व ट्रैफिक बैज बांटे व यातायात नियमों की जानकारी दी। विशेष चेकिंग कर दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया तथा सीट बेल्ट के महत्व की जानकारी दी गई।  ट्रैक्टर ट्रॉलियों, तिपहिया ट्रकों तथा ढुलाई वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और उनके महत्व के बारे में जागरूक किया गया।  इस मौके पर अधिकारी एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई हरदयाल सिंह थाना सांझ केंद्र जंडियाला गुरु, एएसआई रणजीत सिंह सांझ केंद्र, एचसी दविंदर पाल सिंह, सीटी कमलदीप सिंह, एचसी कुलविंदर कौर, एचसी मेजर सिंह, आरती, सुरजन सिंह, टास्क फोर्स प्रभारी मैं अजय कुमार एसआई दलजीत सिंह एएसआई अमनदीप सिंह एएसआई सुभाष चंद्र सुरजीत सिंह विनोद कुमार जीत सिंह अशोक कुमार पुनीत कुमार आदि शामिल हुए

No comments:

Post a Comment