'जस्ट डाइट' सेंटर में 'वेट-लॉस' चैलेंज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित | BCR NEWS
सतिंदर सिंह अठवाल/बीसीआर रिपोर्टर, अमृतसर
बीसीआर न्यूज़/अमृतसर: ग्रीन फील्ड स्थित 'जस्ट डाइट' सेंटर के एमडी डाइटीशियन श्वेता और राजीव शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूकता के तहत 7 दिवसीय विशेष योजना शुरू की गई और 'वेट-लॉस' की चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 50 सदस्यों ने भाग लिया। एमडी डाइटीशियन श्वेता ने बताया कि सुमित खुराना ने इन 7 दिनों में 4 किलो वजन कम किया है। पूजा मेहरा ने 3.5 किलो वजन कम किया। उनके अलावा बाकी सभी सदस्यों ने भी सिर्फ 7 दिनों में 2 से 3 किलो वजन कम किया। इन सभी सदस्यों के दैनिक परिणामों के अनुसार इस 'वेट-लॉस' चैलेंज प्रतियोगिता के विजेताओं का भी चयन किया गया और उन्हें विशेष रूप से प्रमाण पत्र और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के एमडी राजीव शर्मा ने भी फ्री कूपन बांटे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सदस्यों में कशिश अरोड़ा, ज्योति अरोड़ा, ममता शर्मा, दीप शिखा, पूजा त्रेहान, मीनाक्षी, गुनवीन कौर, नीरू, आरके गुप्ता, सीमा सलवान, प्रिया, पूजा मेहरा, पारुल, रेखा सूद, सविता धवन, किरणबीर शामिल हैं। अमनदीप, रजनी, श्वेता भाटिया आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। डाइटीशियन श्वेता ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए अपने रोजाना के खाने में ताजे फल और हरी सब्जियां शामिल करें। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष में उन्होंने 300 से अधिक सदस्यों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें संतुष्टि प्रदान कर उन्हें विभिन्न रोगों से मुक्त कराया है. इनमें डायबिटीज, थायराइड, वजन कम करने आदि के मरीज शामिल थे। उन्होंने कहा कि अगर कोई फिट रहना चाहता है या वजन कम करना चाहता है, तो वे मजीठा रोड ग्रीन फील्ड श्री बालाजी मार्केट स्थित उनके 'जस्ट डाइट' सेंटर कार्यालय में जा सकते हैं। डाइटीशियन श्वेता ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
No comments:
Post a Comment