हरिमंदिर साहिब के पास धमाके पुलिस को बैकफुट पर लाने और पंजाब का माहौल ख़राब करने की साज़िश: हरविंदर सोनी
मंजीत सिंह (ब्यूरो चीफ बीसीआर न्यूज़)
बीसीआर न्यूज़/अमृतसर,पंजाब: शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की विशेष बैठक जिलाध्यक्ष वरिंदर मुन्ना की अध्यक्षता मेँ सम्पन्न हुई जिसमें हरिमंदिर साहिब पर हुए धमाकों के उपरांत पंजाब के बिगड़ते हालातों पर गहन चर्चा की गई।
इस मौके पर हरविंदर सोनी ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब मेँ लगातार पांच दिनों मेँ तीन धमाके होना बड़ी साज़िश का संकेत है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि ख़ालिस्तानी देशद्रोही आतंकी पंजाब पुलिस के ऑपरेशन अमृतपाल की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैँ क्योंकि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और ख़ालिस्तानी आतंकियों ने बड़े ही सुनियोजित ढंग से अमृतपाल को पंजाब का माहौल खराब करने और देश को बाँटने की साज़िश करने के लिए प्लांट किया था पर केंद्र सरकार के निर्देश और पंजाब पुलिस की बहादुरी ने उनके इन नापाक इरादों और साज़िशों को नेस्तनाबूद कर दिया था जिसके कारण आईएसआई और ख़ालिस्तानी आतंकी बौखला गये हैं। सोनी ने कहा कि बेशक पंजाब पुलिस के कुछ अफसरों का रवईया हिन्दू नेताओं के प्रति सकारात्मक नहीं हैं पर ये भी सच्चाई हैं कि ऑपरेशन अमृतपाल की सफलता ने पंजाब पुलिस की छवि को पूरे भारत मेँ सर्वोत्तम कर दिया हैं जिसकी सभी हिन्दू संगठन भी प्रशंसा कर रहे हैँ पर ख़ालिस्तानी आतंकी पंजाब पुलिस की छवि को धूमिल करना चाहते हैँ और हरिमंदिर साहिब जो हिन्दुओं और सिखों का साँझा धार्मिक स्थल हैं को मोहरा बना रहे हैँ उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास हैं कि ये धमाके ख़ालिस्तानियों ने सफलता और आत्मसम्मान से लबरेज पंजाब पुलिस को बैकफुट पर लाने की साज़िश के तौर पर किये हैँ ताकि पंजाब पुलिस की आतंकियों के प्रति की जा रही सख्ती कम हो सके और वे देश को बाँटने की साज़िश को आगे बढ़ा सकें।उन्होंने कहा कि इन धमाकों का मक़सद किसी को हताहत करना बिलकुल नहीं था बल्कि सिर्फ पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाना था नहीं तो मामूली विस्फोटकों के स्थान पर भारी विस्फोटक भी रखे जा सकते थे पर साज़िशकर्ता हरिमंदिर साहिब का सम्मान भी करते हैँ ऐसा प्रतीत हो रहा हैं इसीलिए उन्होंने हरिमंदिर साहिब को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया हैं और साथ ही ये भी स्पष्ट है कि पुलिस के खिलाफ की जाने वाली इस भयानक साज़िश मेँ वे हरिमंदिर साहिब का प्रयोग भी करना चाहते थे।उन्होंने चिंता ब्यक्त करते हुए ये भी कहा कि हर बड़ी वारदात के तार गुरदासपुर से जुड़ना भी भारी चिंता का विष्य हैं।
उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार और पंजाब पुलिस इन ख़ालिस्तानी आतंकियों को किसी प्रकार की ढील न दें और असली साज़िशकर्ताओं को जल्दी से जल्दी पकडकर साज़िश का पर्दाफाश करें।
इस मौके पर राज्य उपप्रमुख प्रिंस कतना, बेनी मिनहास,टीटू शर्मा, रमन शर्मा,विक्की सलारिया, प्रेम ठाकुर, राजेश कुमार, दिनेश शास्त्री आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment