गोविंदा की हॉट बेटी जल्द करेगी बॉलीवुड में एंट्री
===============================
-अजय शास्त्री- (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
===================
===============================
-अजय शास्त्री- (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (मुंबई) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा भी अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। हाल ही में टेंपा बे फ्लोरिडा में हुये इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था कि नर्मदा लंबे समय से बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है। तीन वर्षो में नर्मदा 30 फिल्मों का प्रस्ताव ठुकरा चुकी है। अब चर्चा है नर्मदा बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही है।
चर्चा है कि नर्मदा पंजाबी फिल्म निर्देशक स्मीप कांग की आने वाली हिंदी फिल्म में काम करने जा रही है। इस फिल्म में नर्मदा के अपोजिट पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल होंगे। नर्मदा की पहली फिल्म एक कॉमेडी होगी जो अगस्त के अंतिम सप्ताह तक फ्लोर पर आ जाएगी। हालांकि अब तक इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment