Saturday, 28 June 2014

सलमान के बाद चिंकारा केस में फंसे आमिर खान

सलमान के बाद चिंकारा केस में फंसे आमिर खान
================================
-अजय शास्त्री- (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर" 
Email: editorbcrEgmail.com
===================
बीसीआर (मुंबई)  सलमान खान के बाद आमिर खान चिंकारा शिकार केस में फंस गए हैं। खबर मिली है कि आमिर ने अपनी फिल्म लगान के लिए एक चिंकारा पर सीन शूट किया था, जिसके लिए कोर्ट से अनुमति नहीं ली गई, जिसे लेकर आमिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इस मामले आज आमिर आज कोर्ट में पेश हुए है। आमिर के साथ चार और लोग है जिनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया। वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत बिना अनुमति के चिंकारा का व्यावसायिक फिल्मांकन अवैध है।


गौरतलब है कि सलमान भी चिंकारा के शिकार केस कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने हम साथ साथ की शूटिंग के दौरान चिंकारा का शिकार किया था।

No comments:

Post a Comment