Saturday, 28 June 2014

सीमा में घुसी चीनी सेना, भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा

सीमा में घुसी चीनी सेना, भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा
=================================
-अजय शास्त्री- (संपादक) "बॉलीवुड सिने रिपोर्टर"
Email: editorbcr@gmail.com
===================
बीसीआर (जम्मू कश्मीर)  जम्मू कश्मीर के लेह जिले में भारत-चीन सीमा पर एकबार फिर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा उल्लंघन करने की सूचना मिली है। हालांकि जिला प्रशासन ऐसी किसी घटना से इंकार कर रहा है, जबकि सेना ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है।
बताया जाता है कि इस बार चीन ने एलएसी (लाइन आफ एकचुअल कंट्रोल) से नहीं, बल्कि दोनों देशों की सीमा को बांटती पेंगोंग झील से प्रवेश किया है। इसका पता चलते ही भारतीय सैनिकों ने उनका पीछा कर उनको वापस जाने पर विवश कर दिया।


उल्लेखनीय है कि भारत में सत्ता परिवर्तन के बाद चीन की ओर से घुसपैठ की यह पहली घटना है।

No comments:

Post a Comment