Sunday, 14 May 2023

सेक्रेड लाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर राजपुतां में एथलेटिक डे मनाया गया | BCR NEWS

सेक्रेड लाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर राजपुतां में एथलेटिक डे मनाया गया | BCR NEWS                                                 

मंजीत सिंह की रिपोर्ट:


बीसीआर न्यूज़/अमृतसर, पंजाब: क्षेत्र के प्रसिद्ध स्कूल सेक्रेड लाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर राजपुतां में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने स्कूल में एथलेटिक डे मनाया।  इसमें नर्सरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए बैलून रेस, कोन रेस, थ्री लेग रेस आदि का आयोजन किया गया तथा स्कूल के विद्यार्थियों के लिए खो-खो, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी की खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं। छठी से बारहवीं कक्षा।  स्पिरिचुअल हाउस की अध्यापिकाओं मिस सुखविंदर कौर, श्रीमती सुखबीर कौर, संगीता, श्रीमती ऋतिका, मिस सोनिया, परमिंदर कौर, श्रीमती ममता और डीपीई मैडम हरप्रीत कौर ने इस खेल में अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई और पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. स्कूल की प्रबंध निदेशक अरपिंदर कौर थिंड ने आने वाले छात्रों को बधाई दी और बाकी छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें खेल के महत्व और अनुशासित रहने के लिए भी प्रेरित किया।  इस मौके पर बच्चों के माता-पिता समेत क्षेत्र की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment